सीतामढ़ी। बिहार राज्य के सीतामढ़ी में माता जानकी का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा। गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता का जन्मस्थली है। जंहा भव्य सीता माता के मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी करवाएगी। बिहार के सीतामढ़ी में अमित शाह ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाए है। अब माता सीता की जन्मस्थली में एक भव्य मंदिर सीता मैया का बनाया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि राम मंदिर से खुद को अलग रखने वाले लोग इस तरह के काम को पूरा नहीं कर सकते हैं। सीता माता के जीवन जैसा आदर्श वाला मंदिर अगर कोई बनवा सकता है तो वह नरेंद्र मोदी और बीजेपी है। दरअसल हिंदू पैराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम की पत्नी सीता, मिट्टी के एक बर्तन से उस समय जन्मी थी। जब राजा जनक सीतामढ़ी के पास खेत में हल चला रहे थें।
20 मई को होगा मतदान
ज्ञात हो कि पांचवें चरण के चुनाव के दौरान बिहार के सीतामढ़ी में 20 मई को मतदान होने जा रहा है। इसके पूर्व गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में चुनावी रैली करके जंहा भव्य सीता माता का मंदिर बनवाए जाने का ऐलान किए वही अमित शाह ने कांग्रेस और लालू यादव पर भी जमकर निशाना साधे है।