अजमेर। राजस्थान के अजमेर के कंचन नगर मस्जिद के मौलाना की हत्या का सनसनी खेज खुलासा पुलिस ने किया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि मौलवी की हत्या मस्जिद में तालीम लेने वाले बच्चों ने मौलवी की गलत हरकतों से तंग आकर किया था। उन्होंने बताया कि तालीम ले रहे बच्चों से पुलिस ने पूछताछ किया तो उन्होंने पुलिस को बताया है कि मोहम्मद मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद माहिर वहां पर तालीम लेने वाले बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाता था और बच्चों के साथ अश्लीलता करता था। जिससे वे सभी परेशान होकर मौलवी की हत्या का प्लान बनाया और प्लान के तहत उसकी हत्या किए थें।
27 अप्रैल को हुई थी वारदात
अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को मोहम्मद तौफीक अशरफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रामगंज थाना इलाके के कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या कर दी गई। उन्होने पुलिस को बताया था कि घटना की रात वे बच्चों को वहां से भागते हुए देखे है। उन्होने बताया कि मौलाना की हत्या लाठी डंडों से पीट-पीटकर की गई है। जिस पर पुलिस ने बच्चों को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो बच्चों ने पूरी कहानी बयां कर दिए।
नींद की गोली खिलाने के बाद किए थें हत्या
मौलवी की हत्या मामले में पुलिस ने तकरीबन 6 बच्चों को हिरासत में लिया है। जिनकी उम्र 14 से 16 साल के बीच ह।ै पकड़े गए बच्चों ने बताया कि मौलवी की गंदी हरकतों से वे तंग आकर हत्या करने की साजिश तैयार किए थें। जिसके तहत मौलवी को पहले नींद की गोली खिलाकर उसकी हत्या का प्लान था, लेकिन उक्त घटना दिनांक को मालवी होटल से खाना खाकर आया था। जिसके चलते 27 अप्रैल को प्लान के तहत उन्होंने पहले नींद की गोली खिलाई और फिर मौलवी के गले में रस्सी न सिर्फ कस दिए बल्कि डंडों से उसकी जमकर पिटाई भी किए थें, वहीं रस्सी को तब तक खींचते रहे जब तक की मौलवी की मौत नहीं हो गई और इसके बाद डंडा परिसर में ही फेक कर वे वहां से भाग गए थें।