अमित शाह। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के नेतृत्व को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है और कहा है कि पीएम मोदी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं…दरअसल गृहमंत्री अमित शाह का यह बयान तेलंगाना में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सामने आया है। उन्होने आम आदमी पार्टी के नेता सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई टिप्पणी के सवाल का जवाब देते हुए यह बातें कहीं है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी 10 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है वहीं देश में 400 का आंकड़ा बीजेपी पार करने का जो लक्ष्य लेकर चल रही है उसमें सफल होगी।
नेतृत्व को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कंहा
दरअसल शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि अगले साल मोदी जी रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में योगी जी को पहले निपटाएंगे और उसके बाद मोदी जी रिटायर होंगे और अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केजरीवाल ने कहां की बीजेपी ने जो 75 साल रिटायर का नियम बनाया है उसके तहत पहले आडवाणी, जोशी जैसे कई ऐसे नेता रहे है। जिन्हे रिटायर किया गया। अब अगले 17 सितंबर को मोदी जी भी 75 साल के हो जाएंगे और उन्हें भी रिटायर किया जाएगा। ऐसे में बीजेपी किसे नेतृत्व देती है या स्पष्ट होना चाहिए और उन्होंने अमित शाह की ओर इशारा करते हुए यह बातें कही है। जिस पर अब अमित शाह का बयान सामने आ रहा है। इतना ही नही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्रडा ने भी केजरीवाल के बयान को लेकर कंहा है कि केजरीवाल समेत पूरा इंडिया गठबंधन चुनाव में विफलता का एहसास करके बौखला गया है।