---Advertisement---

मदर्स डे से पहले मां की ममता का प्यारा वीडियो हो रहा वायरल, रेस्टोरेंट में गौरेया के बच्चों की दावत, टेबल पर रखा खाना ‘मां-बच्चे’ ने किया एन्जॉय

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, यही वजह है कि यहां आपको सब कुछ मि जाएगा. कोई क्राइम का वीडियो हो या फिर कोई कमाल का वीडियो… सब कुछ आपको सोशल मीडिया के इस समंदर में तैरता मिल जाएगा. अब मदर्स डे से पहले एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मां के प्यार को देखा जा सकता है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो मां और बच्चों के रिश्ते को लेकर कमेंट्स में अपनी बात रख रहा है. फिलहाल वीडियो खूब वायरल है और क्यूट से वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

रेस्टोरेंट में चल रही दावत

दरअसल ये वीडियो इंसानों का नहीं बल्कि चिड़िया का है. हर घर में दिखने वाली गौरेया और उसके बच्चों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गौरेया और उसके दो बच्चे आराम से खाना एन्जॉय कर रहे हैं. ये खाना वो किसी घर या फिर अपने घोसले में नहीं खा रहे, बल्कि ये दावत रेस्टोरेंट में चल रही है. रेस्टोरेंट के टेबल में खाना रखा हुआ है, जिसे गौरेया अपने बच्चों को खिला रही है.

दिखा मां का प्यार

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही बच्चे टेबल पर चुपचाप बैठे हुए हैं और गौरेया प्लेट में रखे खाने को अपनी चोंच में रखकर उनके मुंह में डाल रही है. ये सब एक बार नहीं बल्कि बार-बार होता है. यानी खुद खाने की बजाय मां अपने बच्चों का पेट पहले भर रही है. ऐसे खाना खाते हुए चिड़िया का ये परिवार काफी क्यूट लग रहा है. मदर्स डे से पहले ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि मां हमेशा अपनी संतान के लिए खाने का इंतजाम करती है, चाहे वो खुद भूखी रहे. वहीं एक दूसरे यूजर को टेबल पर रखा बिल दिखा तो उसने लिखा कि देखो इन बच्चों की मां बिल भी कटवाकर लाई है. एक यूजर ने लिखा कि इसका बिल मेरे खाते से काट लीजिए.

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment