---Advertisement---

शिवकाशी के पास पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत आठ की मौत, कई घायल

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में गुरुवार दोपहर के समय बड़ा हादसा हुआ. शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पांच महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अभी पटाखा फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया जा रहा है. वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक सुनसान जगह पर पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. रोज की तरह गुरुवार को भी फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम हो रहा था. मजदूर काम में जुटे थे. इसी बीच अचानक फैक्ट्री में रखे पटाखे में विस्फोट गया. विस्फोट होते ही फैक्ट्री के अंदर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में फैक्ट्री के बाहर खड़े लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी.

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment