दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में मिलावटी मसाले का बड़ा भंडाफोड़ किया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत दिल्ली के खारी, बावली, सदर बाजार समेंत कई अन्य स्थानों में मिलावटी मसाले की सप्लाई हो रही थी। जिस पर फूड सेफ्टी विभाग में मसाले की सैंपलिंग की है। जानकारी के तहत कारवार नगर में दो ऐसी फैक्ट्री का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया जो कि सड़े चावल, लकड़ी के बुरादे, केमिकल आदि का मिलावट करके खाद्य सामग्री यानी मसाला तैयार किया जा रहा था। यह दोनों फैक्ट्री दिल्ली में ही संचारित है और पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि कारवार नगर से 15 टन मिलावटी मसाले और कच्चा सामान पुलिस ने बरामद किया है। मिलावटी मसाले की सप्लाई दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी मिलावट खोर कर रहे थें। पुलिस ने इस मामले में कर्बला नगर के ही दिलीप सिंह, मुस्तफाबाद के सरफराज और दिल्ली के खुर्शीद मलिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी फैक्ट्री के अंदर मसाले की मिलावट का काम कर रहे थें। जांच की गई तो उसमें सड़ा चावल, बाजर, यड़ा नारियल, जामुन की लकड़ी के छाल, बुरादा, केमिकल पेड़ों की छाल आदि से मसाले तैयार किया जा रहे थें। पुलिस ने मिलावटी मसाला सहित मसाले में मिलने के लिए मौजूद खराब सामग्री आदि जप्त करके कार्यवाही कर रही है।
सड़े-गले सामानों से बनाए जा रहे थे खाने के मसाले, क्राइम ब्रांच ने की दो फैक्ट्रियों में कार्रवाई
By Viresh Singh
Published on:
