---Advertisement---

बंम से उड़ाने का दिल्ली के स्कूलों में पहुचा ई-मेल, एक्टिव हुआ प्रशासन, खाली कराए जा रहे विद्यायल

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर की स्कूलों में बुधवार को उस समय खलबली मच गई जब दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा की 50 स्कूलों में बंम होने का ई-मेल प्राप्त हुआ। जिसमें स्कूल को बंम से उड़ाए जाने की धमकी भरा संदेश भेजा गया था। जो जानकारी आ रही है उसके तहत सुबह 6ः00 बजे दिल्ली की कुछ स्कूलों में यह ईमेल मिलते ही जब स्कूल प्रबंधन ने चेक किया तो उसके होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दिए। वही दिल्ली एव ंनोएडा के तकरीबन 50 स्कूलों में इस तरह के ईमेल प्राप्त होने की जानकारी सामेन आ रही है।

मौके पर पहुंच अमला

दिल्ली की स्कूलों में बंम होने की जानकारी लगते ही दिल्ली प्रशासन एक्टिव हो गया। मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल वाहन की टीम स्कूलों में पहुंची हुई है। जहां स्कूलों में बच्चों को बाहर निकाल कर उन्हें घर भेजा गया वहीं स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, हालांकि अभी तक स्कूलों में बंम नहीं मिले हैं वहीं पुलिस आईपी एड्रेस की जांच कर रही है। बताया जा रहा कि शुरुआत में तीन स्कूलों से पहले इस ईमेल की जानकारी सामने आई थी, लेकिन बाद में अन्य स्कूलों ने भी जब अपना ईमेल चेक किया तो अब तक तकरीबन 50 स्कूलों में इस तरह का इमेल प्राप्त होने की जानकारी सामने आ रही है और सभी जगह पुलिस सर्च ऑपरेशन चल रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment