---Advertisement---

उग्रवादियों ने सीआरपीएफ कैंप में बरसाया बंम, दो जवान शहीद, आधी रात को हुआ हमला

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

मणिपुर। शुक्रवार की देर रात मणिपुर के विष्णुपुर जिला अंतर्गत मोइरांग पुलिस थाना क्षेत्र के नारानसेना में आईआरबीएन शिविर पर उग्रवादियों हमला कर दिया। जिससे सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो जवानों के घायल होने की खबर है। सीआरपीएफ के कैंप हुए हमले के संबंध में जो जानकारी आ रही है उसके तहत उग्रवादियों ने पहाड़ी से न सिर्फ ताबड़तोड़ गोलियां चलाई बल्कि शिविर में बम भी फेंक दिए थें। रात तकरीबन 2 बजे उग्रवादियों के द्वारा की गई बंम बारी से एक बंम सीआरपीएफ के शिविर में जा गिरा। 128 बटालियन की चौकी में गिरे बम के चलते कैंप में मौजूद दो जवानों की मौत हो गई है जबकि 2 जवान घायल है। उग्रवादी हमले में सीआरपीएफ के उप-निरीक्षक एन. सरकार और हेड कांस्टेबल अरूप सैनी की मौत हो गई है, जबकि निरीक्षक जादव दास और कांस्टेबल आफताब दास घायल है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सीआरपीएफ कैंप में हुए हमले के बाद पुलिस व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment