नई दिल्ली। देश की र्शीष अदालत ने ईव्हीएम और वीवीपैट को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए फैसला चुनाव आयोग के पक्ष में सुनाया है। अदालत ने कहा कि ईव्हीएम और वीवीपैट में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं है और ना ही छेड़छाड़ की कोई संभावना है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद पीएम मोदी एवं भाजपा के लोगों ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज न्याय का दिन है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कंहा कि इस फैसले के बाद ऐसे लोगों के मंसूबे में पानी फिर गया जो मत पेटियां लूटने का काम करते थे। उन्होंने यह बातें बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही है।
देश के कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा चुनाव आयोग एंव अन्य संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की साजिश बेनकाब हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईव्हीएम और वीवीपैट पूरी तरह सुरक्षित, पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
By Viresh Singh
Published on:
