---Advertisement---

राजस्थान : जैसलमेर के पास वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, बॉर्डर एरिया पर निगरानी कर रहा था

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

जैसलमेर के पास एक वायुसेना के विमान एक विमान के क्रैश होने की खबर है। हादसा जैसलमेर से करीब 25 किमी दूर पीथला गांव के पास हुआ है। यहां दूर तक मलबा बिखरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जैसलमेर के सिपला ग्राम पंचायत की बालों की ढाणी के पास आज सुबह भारतीय वायु सेना का एक टोही विमान हादसे का शिकार हो गया। हालांकि यह विमान सुनसान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

तेज धमाके की आवाज

घटनास्थल के आसपास अचानक लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी। अचानक टोही विमान जमीन से टकराकर आग के गोलों में तब्दील हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर खुहड़ी थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वहीं वायुसेना के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे चुके हैं। मामले की जांच जारी है। क्रैश होने के बाद वायुसेना के टोही विमान में आग लग गई। देखते ही देखते यह विमान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे की जानकारी दी है। वायुसेना के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान रिमोट से संचालित विमान था। वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment