पंजाब। पंजाब राज्य की संगरूर जेल में कैदियों के बीच खूनी खेल का मामला सामने आ रहा है। जहां जेल में बंद 4 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें दो कैदी की मौत हो गई है जबकि दो कैदी को इलाज के लिए पटियाला के अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के तहत शुक्रवार की शाम कैदियों के बीच आपस में विवाद हो गया और चार कैदी एक दूसरे से आपस में भिड़ गए। जेल में हुई मारपीट के दौरान चारों कैदी घायल हो गए थें, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जिसमें दो कैदियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर होने के कारण पटियाला के अस्पताल रेफर किया गया।
इनकी हुई मौत
खबरों के तहत जिन-चार कैदियों के बीच मारपीट के बाद मौत हुई है उनमें हर्ष और धर्मेंद्र नामक कैदी की मौत हो गई है जबकि गगनदीप सिंह और मोहम्मद शाहबाज घायल हो गया है। कैदियों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है और विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कैदियों के बीच हुई मारपीट को लेकर जेल प्रशासन के साथ ही स्थानिय पुलिस भी जांच कर रही है। जांच के बाद ही विवाद का कारण सामने आ पाएगा।