Karnataka News। देश के कर्नाटक राज्य के हुबली के विद्यासागर में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है। जहां एक तरफा प्यार में एमसीए की छात्रा की निर्दयतापूर्वक युवक ने कॉलेज परिसर में ही हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात को लेकर जांच कर रही है।
अस्वीकार कर दिया था प्यार का प्रस्ताव।
जानकारी के मुताबिक हुबली की रहने वाली नेहा हिरमत स्थानीय बीवीए कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई करती थी। उक्त कालेज में बेलगामी जिले का रहने वाला फैयाज कई दिनों से नेहा का न सिर्फ पीछा कर रहा था बल्कि वह अपने प्रेम का प्रस्ताव नेहा के समक्ष रखा था। जिसे नेहा ने अस्वीकार कर दिया।
यह बात फैयाज को इतनी नागवार लगी कि उसने कॉलेज परिसर में ही नेहा की गर्दन पर दोनों तरफ से चाकू मारकर उसकी निर्दता पूर्वक हत्या कर दिया और मौके वारदात से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।