---Advertisement---

इस साल अच्छी बारिश के संकेत, सामान्य से बेहतर रहेगा देश में मानसून

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

वेदर। बारिस को लेकर मौसम विभाग ने इस बार अच्छी खुशखबरी दी है और देश के किसनों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। मौसम विभाग से आ रही खबरों के तहत भारत में इस साल मानसून सामान्य से बेहतर रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार चालू वर्ष में देश के अंदर औसतन 87 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है यानी की अच्छी बारिश देश के लोगों को मिलने वाली है। अगस्त और सितंबर में यह बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अच्छी बारिश के लिए ला नीना का असर मुख्य कारण है।

1 जून से 30 सितंबर तक होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार वर्षाकाल 1 जून से शुरू होगा और 30 सितंबर तक रहेगा। पूरे वर्ष कल के दौरान तकरीबन 87 सेंटीमीटर वर्षा का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। ज्ञात हो कि देश में जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर 4 महीना वर्षा काल का है। ज्ञात हो कि गत वर्ष सामान्य से कंम बारिष हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार साल 2023 में अल नीनो प्रभाव के चलते देश में सामान्य से कंम बारिश हुई और 820 मिली मीटर वर्षा देश में रिकॉर्ड की गई थी, जबकि इसके पूर्व भारत में सामान्य और सामान्य से बेहतर बारिश रिकॉर्ड की गई है। ज्ञात हो की भारत देश कृषि प्रधान देश है। देश की ज्यादातर आबादी खेती पर निर्भर है और कृषि बारिश पर निर्भर होती है। यही वजह है कि मौसम विभाग का यह अनुमान किसानों के लिए अच्छी बारिश का संकेत दे रहा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment