रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने 14 अप्रैल को जिले के अनेकों गांव में पहुंचकर जहां बाबा भीमराव अंबेडकर के विचारों से लोगों को रूबरू कराया वहीं बहुजन समाज पार्टी की रीति-नीति से उन्होंने अवगत कराया है। अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल ने रीवा जिले के बैकुंठपुर, तमरा देश, बस्ती आदि गांवों में जहां सघन जनसंपर्क किया वहीं बाबा अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहेब के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो आज संविधान देश में चल रहा है उसे भारत रत्न बाबा साहब ने ही तैयार किया। बाबा साहब भारत संविधान के निर्माता थें।
ये रहे शामिल
जनसंपर्क के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक पटेल के साथ ही पूर्व मंडी अध्यक्ष सीताराम साकेत, दिलीप कुमार साकेत, रतीलाल साकेत, आरएस वर्मा अधिवक्ता, जगन्नाथ साकेत, लाल मोहम्मद, रामजी साकेत, लक्ष्मण साकेत, सोनू साकेत एवं काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में जय बाबा, जय भीम के नारे भी लगाए।