रीवा। शहर के बिछिया थाना अंतर्गत ऐतिहासिक लक्ष्मण बाग मंदिर परिक्षेत्र में स्थित लक्ष्मण बाग मुक्तिधाम की शिव प्रतिमा एवं नदी प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा खंडित करके तोड़े जाने का मामला सामने आया है। शिवलिंग एवं नदी प्रतिमा तोड़े जाने की जानकारी लगते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोग एकत्रित हो गए और प्रतिमा तोड़े जाने पर आक्रोष व्यक्त करते हुए हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाए है, वही बिछिया थाने में पहुंचकर एक आवेदन पत्र दिए है। जिसमें उन्होने मांग किए है कि शिवलिंग एवं नदी प्रतिमा तोड़े जाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज करके ऐसा कृत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान व्यापारी संघ के नरेश काली, बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद से जिला मंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला कार्यालय प्रमुख सुमित मांजवानी ,मयंक तिवारी नगर संयोजक, हरिओम तिवारी ,धर्मेंद्र त्रिपाठी, अभिषेक खरे, विकास पटेल ने शासन-प्रशासन से मांग किए है कि इस तरह का कृत्य करने वाले असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दी जाय।
---Advertisement---