ग्वालियर। कहावत है कि इश्क ना तो सरहद देखता और ना ही आयु ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आ रहा है। जहां 62 साल के आयु की महिला को 32 साल के युवक से प्यार हो गया और वह सात समुंदर पार करके विवाह करने के लिए ग्वालियर पहुंच गई।
जर्मन की रहने वाली है महिला
जानकारी के तहत ग्वालियर में शादी करने पहुंची 62 साल की महिला जर्मन की रहने वाली है और ग्वालियर के रहने वाले 32 साल के युवक से उसकी दोस्ती गोवा में हो गई थी। ग्वालियार का युवक गोवा की एक म्यूजिकल कंपनी में अपना कार्यक्रम दे रहा था। तो वही जर्मन महिला गोवा घूमने पहुंची थी और दोनों की यंहा मुलाकात हो गई। यह मुलाकात और बातचीत दोनों की प्यार में बदल गई और दोनों अपनी आपसी सहमत से शादी करने का फैसला किए हैं।
डॉक्यूमेंट न होने से रुकी शादी
खबरों के तहत जर्मनी की रहने वाली 62 साल की महिला और 32 साल का उसका प्रेमी ग्वालियर के एसडीएम कार्यालय में शादी करने के लिए आवेदन लेकर पहुचे थें, लेकिन डॉक्यूमेंट पूरे ना होने की वजह से उनकी शादी रुक गई। अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार ने जब शादी मामले के दस्तावेज चेक किया तो महिला का विवाह इसलिए निरस्त कर दिया क्योंकि महिला तलाकशुदा है और उसके सिंगल होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए, लेकिन महिला के पास इसका सर्टिफिकेट नहीं था। बताया जा रहा है कि महिला डॉक्यूमेंट तैयार करके दुबारा शादी के लिए आवेदन देगी।