भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रि-परिषद समिति की बैठक में निवेश संवर्धन से जुड़े प्रस्तावों का परीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सुपर कॉरिडोर इंदौर में आईटी इंफ्रा डेवलपर से 10,000 और भोपाल के बड़वई आईटी पार्क से 870 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह भिंड में प्लाई बोर्ड सेक्टर से 750, मुरैना में खाद्य प्रसंस्करण इकाई से 320, धार में 549 और नीमच में सीमेंट इकाई से 556 लोगों को रोजगार की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रस्तावों की जांच नई नीतियों के अनुरूप हो, ताकि उद्योगों को दी गई सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने संबंधित विभागों को निवेश प्रक्रिया तेज करने और उद्योग स्थापना में सहयोग करने को कहा। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, मुख्य सचिव अनुराग जैन और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।