रीवा। बहुजन समाज पार्टी से रीवा लोकसभा प्रत्याशी अभिषेक पटेल एवं बुद्धसेन पटेल ने गुरुवार को शहर के घोघर स्थित ईदगाह में पहुंच कर नमाजियों से गले लगे और ईद की बधाई दिए। काफी संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें भी ईद की बधाई दिए है।
यहां किया जनसंपर्क
अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान अभिषेक पटेल ने लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 मनगवां अंतर्गत ग्राम मिश्रगंवा, देव तालाब विधानसभा अंतर्गत ग्राम देवगांव सहित दर्जनों गांव में पहुंचकर मतदाताओं से सौजन्य मुलाकात किया एवं आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का सहयोग करने की अपील किए। जनसंपर्क के दौरान युवा साथी, मातृशक्ति, बुजुर्ग एवं क्षेत्र के लोगो का युवा उम्मीदवार अभिषेक पटेल को अच्छा समर्थन मिल रहा है।
डूर-टू-डोर जनसंपर्क
लोकसभा प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने अपने डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान सोनबर्सा, लालगांव, देवास में पहुंचे जहां लोगों से सीधे रूबरू होने के साथ ही नुक्कड़ सभाएं भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा का कारवां बढ़ रहा है और सभी मिलकर लड़ेंगे और रीवा जीतेगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आप सब की पार्टी है और आप सब के आशीर्वाद से एक बार फिर बसपा को रीवा में जीत मिलेगी।