---Advertisement---

मऊगंज जिले के नईगढ़ी प्रशासन का सख्त फरमान, मंदिर में कथावाचक को देने पड़ेंगे अब टैक्स, हो रहा विरोध

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

मऊगंज। नवनिर्वाचित मऊगंज जिले के नईगढ़ी नगर परिषद अंतर्गत स्थित अष्टभुजा मंदिर में कथावाचकों के लिए कार्यालय नगर परिषद नईगढ़ी द्वारा टैक्स लगाया गया है। प्रशासन के इस निणर्य का विरोध भी शुरू हो गया है। पंडितों से टैक्स वसूलें जाने का सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है।

कथा वाचक को देने होंगे 50 रूपए

नईगढ़ी के अष्टभुजा मंदिर में कथा आदि के लिए बनाए गए शेड पर परिषद द्वारा टैक्स का वोट लगाया गया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है की कथा वाचक पंडित को प्रतिदिन 50 रूपए टैक्स देने होंगे। इस आदेश के बाद कथा वाचन करने वाले पंडितों में आक्रोश है। तो वही सामाजिक कार्यकर्त्ता कुंज बिहारी तिवारी का कहना है कि भगवान सत्यनारायण की कथा मे मिलने वाले दान पुण्य में भी प्रशासन द्वारा टैक्स निर्धारण किया गया है।

अष्टभुजा जागृत शक्तिपीठ को सौपेगे ज्ञापन

अष्टभुजा जागृत शक्तिपीठ में प्रशासन द्वारा लगाए गए कथा वाचकों के टैक्स को लेकर अगस्त क्रांति मंच के कुंज बिहारी तिवारी ने विरोध जताते हुए कहा है कि कथा वाचक से ₹50 का लगान लेना प्रशासन का अन्य पूर्ण निर्णय है और इसके लिए अगस्त क्रांति मंच मां अष्टभुजा जागृत शक्ति पीठ में ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment