---Advertisement---

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन एमपी सीएम मोहन यादव ने मां शारदा के दरबार पर लगाई हाजिरी, शेयर किया फोटो

By Abhishek

Published on:

Click Now

हिंदू मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 9 अप्रैल मंगलवार को हो गया है। आज से ही हिंदू कैलेंडर के नव वर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत भी हो गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज इस शुभ अवसर पर मैहर देवी पहुंचे और मां शारदा देवी के दर्शन किए। उनके अलावा आज प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने दूर्गा मंदिरों में हाजिरी लगाई।

दरअसल, चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह 11:30 बजे त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां शारदा की पूजा-अर्चना की। वहां मौजूद पंडितों ने मां का शृंगार किया। मंत्रोच्चार के साथ माता जी को नया वस्त्र धारण कराया। मुख्यमंत्री यादव ने विश्व कल्याण के लिए मां शारदा से प्रार्थना की। मां शारदा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रतिमा बागरी, सतना सांसद गणेश सिंह, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने उपस्थित रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीएम ने एक्स (ट्विटर) पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज शक्ति पीठ मैहर में मां शरदा के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ की कृपा से धरती का हर कोना धन्य हो, प्रत्येक घर-आँगन में सुख, समृद्धि, खुशहाली के नव दीप देदीप्यमान हों, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों; यही जगत कल्याणी मैया से प्रार्थना है। जय माँ शारदा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment