रीवा। रीवा जोनल अंतर्गत आने वाले रीवा, सीधी, सिंगरौली सतना, मैहर और मऊगंज जिले में बेहतर पुलिसिंग को लेकर रविवार को एक समीक्षा बैठक रीवा जोन कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एडीजी अनिल कुमार ने किया। बैठक में रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पांडे समेत रीवा के सभी 6 जिलों के पुलिस कप्तान एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।
एडीजी अनिल कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा किए हैं। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों के बाद भी अच्छी पुलिसिंग का प्रयास किया जा रहा है। एडीजी ने बताया कि रीवा जोन क्षेत्र में दो नए जिले स्थापित हुए हैं जहां की पुलिस व्यवस्था का संचालन करना एक बड़ी जिम्मेदारी है, और इसके लिए संसाधन भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उक्त क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मी, विवेचन अधिकारी और थाना प्रभारी की अंहम जिम्मेदारी होगी। वे अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था अच्छी हो इसके लिए स्थानी लोगों से बराबर संवाद करेगे और ग्रामीणों का भी सहयोग लेकर काम करेगें। इससे क्षेत्र में होने वाले अपराध एवं मादक प्रदार्थो की तस्करी समेत अन्य पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी।
मतगणना में रहेगी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 4 जून को मतगणना होने जा रही है और रीवा जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के लिए मतगणना में कानून व्यवस्था बनाने की रणनीति बनाई गई है। जिससे मतगणना का कार्य सुचारू रूप से हो सके और किसी भी तरह की रुकावट या लॉ-एंड-ऑर्डर की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है।