भोपाल। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज हो रहा है। बस अब तीन दिन और पता चल जाएगा की सत्ता किसके हाथ आएगी। वहीं इससे पहले सभी दलों और मीडिया संस्थानों ने अपनी-अपनी गणित ;अगनी शुरू कर दी है कि किस पार्टी को कितनी सीटें आ रही हैं। वहीं शाम को एक्जिट पोल के भी नतीजे आने लगेगे। इसी बीच एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है।
शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि इस चुनाव में मध्य प्रदेश की बीजेपी कुल 29 सीटों पर कब्ज़ा कर लेगी। उन्होने कहा कि पिछली बार हमने 28 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार सभी 29 सीटें हमारी होंगी। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पूरे देश में लगभग सभी सीटों पर कब्ज़ा करेगी।
उन्होंने कहा कि कशी में जो परिणाम आएगा वो एक नया ही रिकार्ड कायम करेगा। मध्य प्रदेश में भी हम सभी 29 सीटें बड़े अंतर से जीतने वाले हैं। वहीं जब उनसे कांग्रेस के एक्जिट पोल बहिष्कार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनको अनुमान हो गया है कि इस बार भी उनके हाथ कुछ नहीं आने वाला है इसलिए वह मीडिया के सवालों से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं।