भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे रेत व अन्य खनिजों के परिवहन, भंडारण और ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जो लोग निर्धारित मापदंड से हटकर नदियों से उत्खनन कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
इसी के तहत नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, देवास, खरगौन, हरदा, सीहोर और शहडोल सहित प्रदेश में लगभग-200 मामले दर्ज किये गए हैं। दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे डंपर, पोकलेन मशीन, पनडुब्बी इत्यादि जब्त की गई हैं। साथ ही उन पर एक करोड़ 25 लाख रुपये का राजस्व अर्थदंड लगाया गया है।
गौरतलब है कि काफी दिनों से मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र सीएम मोहन यादव ने विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेत व अन्य खनिजों का उत्खनन नियम के अनुसार होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और वहां लगी मशीनों को जब्त करें। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में 15 जून तक इस अभियान को पूरा करने का निर्देश दिया है।