ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला सफाई कर्मचारी से ₹2000 की रिश्वत लेते हुए सफाई दरोगा अनूप को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और पकड़े गए सफाई दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की है। सफाई दरोगा के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला सफाई कर्मचारी काजल वाल्मीकि ने मीडिया को बताया कि सफाई दरोगा उसके चार दिन की छुट्टी के एवज में ₹2000 की मांग कर रहा था। एक दिन की छुट्टी ₹500 कि वह मांग करता और सफाई दरोगा उस हिसाब से 4 दिन की छुट्टी का ₹2000 कि वह रिश्वत के रुपए में मांग रहा था। सफाई दरोगा की लगातार बढ़ती रिश्वतखोरी से परेशान होकर उसने लोकायुक्त में शिकायत किया था और शिकायत के आधार पर ग्वालियर लोकायुक्त ने सफाई दरोगा को ₹2000 के रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
छुट्टी के नाम पर रिश्वत लेते नगर निगम का सफाई दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
By Viresh Singh
Published on:
