---Advertisement---

गुना: रिश्तेदारों ने युवक से की क्रूरता, अगवा कर ले गए राजस्थान, मुंडन कर पहनाई जूतों की माला, पेशाब पिलाई

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

गुना। गुना में युवक के साथ अमानवीयता‎ का मामला सामने आया है। यहां एक बंजारा समुदाय के युवक के साथ जूतों‎ की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए गए। इसके बाद उसे इसी हाल में पूरे‎ गांव में घुमाया। युवक का आरोप है कि उसके साथ मारपीट ‎करने के साथ उसे पेशाब भी पिलाई। इतना सब कुछ होने‎ के बाद भी पुलिस ने युवक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं‎ की। मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद फरियादी की‎ फतेहगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।‎  महेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह बंजारा ने बताया है कि वह खेतों में खाद फेंकने का काम करता है। सोदान सिंह, गुमान ‎सिंह और ओमकार सिंह के साथ 10-12 लोग एक जीप में उसे ‎ले गए।

इसके बाद बदन बंजारा, छोटू बंजारा, रमेश बंजारा, ‎तोफान बंजारा, प्रेम बंजारा, गेंदा सिंह, कालूराम, गुलाब और‎ मथरी बाई आदि ने मारपीट की। उसे घांगरा और जूतों की‎ माला पहनाई, पेशाब पिलाई। महेंद्र का कहना है कि कार्रवाई ‎नहीं हुई तो आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख ‎रहा है। महेंद्र के बताया है कि यह लोग उसे बुधवार को किडनैप कर‎ पाटन, राजस्थान के झालावड़, अटरू आदि जगहों पर ‎घुमाते रहे। इसके बाद मारपीट के वीडियो डालकर‎ 25 लाख रुपए मांगे। फूल सिंह के अनुसार पुलिस ने दबाव बनाया और वह 20 लाख की जमात (तीन दिन में रुपए‎ चुकाने का वादा) भरकर आया, तब जाकर उन्होंने लड़के‎ महेंद्र को शनिवार को छोड़ा। इसके बाद झागर चौकी पर गए‎ तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, उल्टा पुलिस रुपए मांग रही‎ है। अब हम कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में जा रहे हैं।‎

ये था मामला

बताया जा रहा है कि युवक के चाचा के बेटी की शादी रमेश से हुई थी, लेकिन जब उसने दूसरी औरत रख ली तो चाचा की लड़की भाग गई, क्योंकि वे लोग उसके हाथ की कुछ खाते नहीं थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. जिसकी पुलिस में भी शिकायत हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला. इसके बाद एक दिन कुछ लोग जीप में भरकर आए और युवक को खेत में काम करने के दौरान ही उठा लिया.

झगड़ा प्रथा का मामला

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक और उसके जीजा साथ ही घूरा डालने का काम करते थे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि इनका झगड़ा टूटना था, जिसके चलते पंचायत भी होनी थी, चूंकि झगड़ा टूटने पर लड़के वालों को रुपए देने पड़ते हैं. इस कारण ये बचने के लिए अपहरण का केस करना चाहते हैं. ताकि रुपया नहीं देना पड़े. जबकि वह खुद दूसरी पार्टी के साथ गया था.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें झगड़ा तोड़ने के 25 लाख रुपए मांगे थे, लेकिन दबाव बनने के बाद जब 20 लाख की जमात भरकर आया तो उसे छोड़ा गया था, इसके बाद पीड़ित युवक आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई, हालांकि ये मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला

मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ”अब गुना के बंजारा समुदाय के एक युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आ गया! पहले उसका अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा! फिर उसे जूतों की माला व महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंह पर कालिख पोतकर बाल भी काट दिए! फिर उसे इसी हाल में, पूरे गांव में घुमाया भी गया! अंतहीन यातना और अत्याचार यहीं खत्म नहीं हुआ! उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की जाती रही! अमानवीय कृत्य करते हुए फिर उसे पेशाब भी पिलाई गई! चिंता और चुनौती का दायरा देखिए! न्याय की उम्मीद में जब वह गृहमंत्री जी की पुलिस के पास पहुंचा तो उसकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया गया! कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति में पहले प्रदेश के मुंह पर काला टीका लगाया, लेकिन अब तो लगता है पूरा मुंह ही काला हो चुका है!”

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment