---Advertisement---

मैजिक वॉइस एप पर रोक लगाने एमपी प्रशासन केंद्र को भेजेगा पत्र, सीधी दुर्ष्कम कांड के बाद सरकार सख्त

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

भोपाल। मैजिक वॉइस का उपयोग बदमाश किस्म के लोग अपराध में कर रहे हैं और इस पर रोक लगाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा। एमपी की साइबर सेल ने केंद्र को प्रस्ताव भेजने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। ज्ञात हो कि इस ऐप का उपयोग करके सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में आरोपी ने छात्रावास की 7 छात्राओं से दुर्ष्कम किया था और पुलिस इस मामले में आरोपी बृजेश प्रजापति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए इस एप का उपयोग किया और महिला की आवाज बदल कर छात्राओं को अपने झांसे में लेता था। इस घटना ने राज्य सरकार की जमकर किरकिरी करवाई, यही वजह है कि अब सरकार इसके सभी पहलुओं पर सख्त है। जहां एसआईटी टीम इसकी जांच कर रही है वहीं इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव केन्द्र के पास भेजा जा रहा है।

चोरी के मिले मोबाइल

सीधी में पकड़ा गया आरोपी बृजेश प्रजापति से पुलिस ने 16 मोबाइल जप्त किए है। जिनमें ज्यादातर चोरी के हैं। पुलिस जप्त किए गए सभी मोबाइल के मालिकों का पता करने के साथ ईएमआई नंबर भी ट्रेस कर रही है। इतना ही नहीं जांच टीम यह पता लगाने में लगी हुई है कि इसी तरह से और छात्राएं भी तो इस अपराध की शिकार तो नहीं हो रही। स्कॉलरशिप सहित सरकार की योजनाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment