शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गया और मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगा। जब तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की दूल्हा-दुल्हन 45 डिग्री टम्प्रेचर में चौकी के बाहर धरने में बैठे रहे, हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डीजे बजाने का विवाद
बताया जाता है कि दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के उद्गावा गांव से जाटव परिवार की बारात शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के सूजवानी गांव आई हुई थी। बारात में डीजे बज रहा था और बाराती जश्न में डूबे हुए थे जहां गांव के ही पाल समाज के लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति की तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और मामला मारपीट का तक पहुंचा गया। आरोप है कि पाल समाज के लोगों ने दूल्हे पर धूल मिट्टी फेंकने के साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ कर मारपीट किए हैं।
दुल्हन के साथ पुलिस चौकी पहुंचा दूल्हा
विवाद के बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ पुलिस चौकी पहुंचा और मारपीट एवं विवाद करने वाले लोगो पर मामला कायम करने की मांग को लेकर चौकी के बाहर दुल्हन के साथ धरने पर बैठ गया। पुलिस ने जब एफआईआर दर्ज किया तब कहीं जाकर दूल्हा-दुल्हन शांत हुए और शादी विवाह के रस्म पूरी की गई।