---Advertisement---

रीवा में फिर चला पुलिस का हाका, पियक्कड़ों एवं आवारागर्दो की आई शामत

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने रीवा पुलिस ने एक बार फिर हा का अभियान चलाया है। जिसके चलते शहर की गलियों में, सड़कों में, कॉर्नर में बैठकर जाम छलकाने वाले पियक्कड़ों की सबसे ज्यादा शामत रही। पुलिस ने शहर में इस तरह से शराब न पीने की समझाइस लोगों को देकर वहां से भगाया और दुबारा इस तरह से शराब खोरी ना करने की समझाइस दी है, वही आवारा गर्दी करने वाले लोगों को पकड़ कर थाने भी ले गई है।
पुलिस का यह अभियान शहर के न्यू बस स्टैंड से झरिया तिराहा, मानस भवन क्षेत्र, मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा समेत कई क्षेत्रों में पहुंचा है। रीवा पुलिस कप्तान विवेक सिंह के निर्देश पर सीएसपी रितु उपाध्याय, समान थाना प्रभारी हीतेन्द्र नाथ शर्मा सहित शहर के सभी थाना प्रभारियों ने शनिवार की रात शहर में हाका अभियान चलाकर जहां आवारा गर्दी करने वाले एवं खुलेआम शराब पीने वाले लोगों पर एक्शन लिया वहीं लोगों आम लोगों को शहर में निर्भीक एवं अमन का माहौल बनाया। ज्ञात हो कि पूर्व में भी पुलिस हाका अभियान शहर में चला चुकी है और इसके अच्छे परिणाम रहे हैं वही एक बार फिर हाका अभियान चला कर शहर के चौराहों में लगने वाले ठेलों की आड़ में नशेड़ियों द्वारा नशाखोरी एवं अन्य नैतिक कार्य करने पर पुलिस का पहरा शुरू हो गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment