एमपी टेंपरेचर। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी इन दिनों पड़ रही है और टेंपरेचर लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा टेंपरेचर मध्य प्रदेश के गुना में रिकॉर्ड किया गया। गुना का टेंपरेचर 46 डिग्री के पास पर पहुंच गया है। इसी तरह राजगढ़, नीमच में भी 46 डिग्री के पार टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया।
भोपाल सीजन का सबसे गर्म शहर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी तवे की तरह जल रही है। जो जानकारी आ रही है, उसके तहत राजधानी भोपाल अब तक की सबसे ज्यादा गर्म रही है और भोपाल का टेंपरेचर 44.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जानकारी के तहत प्रदेश के 3 शहरों का टेंपरेचर 46 डिग्री से ऊपर है तो वहीं 8 शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार पहुच गया है। इसी तरह मालवा, निमाड,़ ग्वालियरख् चंबल समेत बघेलखंड क्षेत्र भी बढ़ते टेंपरेचर की जद में है।
टेंपरेचर पर एक नजर
गुना- 46.6 डिग्री, राजगढ़- 46.3 डिग्री, नीमच- 46.1 डिग्री, रतलाम- 45.8 डिग्री, शाजापुर- 45.3 डिग्री, खंडवा- 45.1 डिग्री, उज्जैन- 45 डिग्री, उज्जैन- 45 डिग्री, भोपाल- 44.4 डिग्री, इंदौर- 44.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है।