शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जहां इंदौर से ईसागढ़ जा रही यात्रियों से भरी हुई बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है जबकि 40 यात्री गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि यह हादसा आगरा-मुंबई हाईवे मार्ग पर हुआ है। घायलों में 10 यात्रियों की हालत गंभीर है ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ाने की संभावना है। जानकारी के तहत यात्री बस में तकरीबन 55 यात्री सबार थे और हादसे में सभी घायल हो गए हैं।
चाय-नाश्ता कर निकले और हो गया हादसा
जानकारी के तहत बालाजी ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर से यात्री भरकर रवाना हुई थी जहां सतगुरु ढाबे पर बस सवार यात्रियों ने चाय नाश्ता करने के बाद जैसे ही बस रवाना हुई और थोड़ी दूर पर स्थित एक पुलिया में नीचे गिर गई। बस यात्रियों को भरकर ईसागढ़ जा रही थी। बस यात्रियों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ वह नशे में था और बार-बार मोबाइल चला रहा था। जिसके चलते बस हादसे का शिकार हो गई, बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को नजदीक के अस्पताल ले गई तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल 10 यात्री को इंदौर ले जाया गया है। हादसे को लेकर पुलिस जांच कर रही है।