भोपाल। एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट आ चुका है। वहीं इस बार परीक्षा में खराब रिजल्ट वाले जिले के एक दर्जन स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने नोटिस जारी कर 25 मई तक जवाब तलब किया है। जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी द्वारा जारी किए गए नोटिस में आगामी परीक्षा में रिजल्ट सुधारने के लिए कार्ययोजना के बारे में पूछा गया है। नोटिस का जबाव मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि, राजधानी भोपाल के स्कूलों में 500 अतिशेष शिक्षक है। जिन्हें करोड़ों का बजट दिया जाता है। बावजूद इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम में भोपाल जिला पीछे रह गया है। जिसके कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया कर जवाब मांगा है।
स्कूलों पर निदेशालय सख्त: 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम रिजल्ट वाले स्कूलों को नोटिसः जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगा जवाब
Published on:
