एमपी वेदर। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है तो वही आईएमडी ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके तहत आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलो में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। बिजली चमकने एवं वाज्रपात को लेकर भी अलर्ट किया गया है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा है। जिसका असर मध्य प्रदेश पर पड़ेगा। जिससे 48 घंटे के दौरान कई जगह पर बादल, बारिश, तेज हवाएं चलने के साथ ही बिजली भी गिर सकती है।
इन जिलों का बिगडेगा मौसम
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के सात जिलों में बज्रपात और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें सिंगरौली, सतना, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, दमोह और मैहर में बज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों में एमपी के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पादुर्णा में 40 से 50 घंटे की प्रति रफ्तार से हवाएं चलेगीं।