छिंदवाड़ा। पीजी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में अचानक आंधी तूफान और बारिश के साथ बिजली गिरने से कुछ विधानसभा के सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन बंद हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे चालू करवाए। बता दें कि अचानक बारिश का मौसम बन गया। इस दौरान आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से स्ट्रांग रूम के तीन विधानसभा के कैमरे बंद हो गए। जिसमें छिंदवाडा, जुन्नारदेव और अमरवाड़ा शामिल है। तत्काल मौके पर मौजूद रक्षा कर रहे कांग्रेस-भाजपा के एजेंटों ने अपर कलेक्टर केसी बोपचे को सूचना दी।
45 मिनट की मशक्कत के बाद सुधारे गए कैमरे
मौके पर अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ऑपरेटर की मदद से 45 मिनट की मशक्कत के बाद बंद सीसीटीवी दुरुस्त करवाए। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से कुछ कैमरे बंद हो गए थे। चालू करवा दिए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल लगा है। कांग्रेस-भाजपा के एजेंट भी संतुष्ट है। सांसद नकुल नाथ ने x पर ट्वीट कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग
नकुलनाथ ने लिखा कि ‘आज छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी खराब होने की सूचना प्राप्त हुई। इस घटना की जानकारी के विषय में संबंधित अधिकारी से फोन पर जल्द ही समस्या का निराकरण करने के लिए चर्चा हुई । स्ट्रांग रूम में छिंदवाड़ा परिवार का उज्जवल भविष्य है। इसकी पारदर्शिता बनी रहे इसलिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और आगे भी मौसम खराब होने से ऐसी घटना ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।’
34 कैमरों से हो रही निगरानी
बता दें कि सात विधानसभा और बैलेट मतपत्र के लिए 8 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। सभी में चार-चार कैमरे लगे हैं। वहीं दो कैमरे एक्सट्रा लगाए गए हैं। 34 कैमरों से निगरानी हो रही है। 4 जून को मतगणना होगी।