लोकसभा इलेक्शन। देशभर में लोकसभा इलेक्शन के चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश में अब चुनाव का आखिरी चरण सोमवार को होने जा रहा है। जहां 8 सीटों में मतदान कराया जाएगा। इन 8 संसदीय सीटों में मतदान के साथ ही मध्य प्रदेश में अब चुनावी शोरगुल समाप्त हो गया है। सोमवार को मतदान होने के बाद एमपी के लोगो की नजरें 4 जून को होने वाली मतगणना पर टिकेगी।
10 राज्यों के 96 सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा के चौथे चरण में सोमवार को होने जा रहे मतदान में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान कराया जाएगा और सभी सीटों पर प्रचार-प्रसार शानिवार की शाम 6 बजे से समाप्त हो गया है। चुनाव मैदान में उतरे राजनीतिक पार्टी के नेता अब सभा एवं रैली नहीं कर सकेंगे वहीं मतदाताओं से सीधे संपर्क करके अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं।
एमपी के इन 8 सीटों में होगा मतदान
मध्य प्रदेश के आखिरी चुनाव में जिन 8 सीटों में मतदान होगा उनमें रतलाम, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, मंदसौर, उज्जैन और देवास लोकसभा संसदीय सीट शामिल है। जहां अब चुनावी शोरगुल समाप्त हो गया तो वहीं संसदीय सीट के सीमाओं को सील कर दिया गया है। जिससे बाहरी एवं अनावश्यक लोगों का संसदीय क्षेत्र में प्रवेश न हो सकें।
इन नेताओं ने आखिरी दिन लगाए जोर
चुनावी शोरगुल के आखिरी दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रतलाम एवं इंदौर लोकसभा क्षेत्र में रहकर पार्टी एवं उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बना रहे हैं, तो वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन प्रवास पर हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंदसौर तथा पीएससी चीफ जीतू पटवारी देवास संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बनाए हैं।