---Advertisement---

दमोह: भंडारे में आए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, बच्चों समेत 9 लोग घायल

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

दमोह। दमोह जिले के राजा पटना गांव में मधुमक्खियों के हमले में बच्चों समेत नौ लोग घायल हुए हैं। सभी गांव के मंदिर में भंडारा करने के लिए एकत्रित हुए थे। घायल विमलाबाई (70) ने बताया कि परिवार के लोग गांव के मंदिर में भंडारा करने के लिए पहुंचे थे। खाना बनाया जा रहा था] तभी पास के पेड़ में लगी मधुमक्खियों को धुआं लगा और वह बिफर गईं। उन्होंने हम पर हमला कर दिया।
परिवार के लोगों को खबर लगी तो सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें इलाज दिया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल में ऑब्जरवेशन में रखा गया है। घायलों में फूलबाई लोधी (70), राजबाई (40), चांदनी (12), अनुराधा (7), अंशिका (10), सत्यम (10). कुसुमबाई (7), गयाबाई (70), विमला बाई (70) शामिल हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment