---Advertisement---

शहडोल में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप के सभी पांच आरोपियों पर रासूका की कार्रवाई, घर पर चले थें बुल्डोजर

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

शहडोल। शहडोल जिले में 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने रासूका के तहत कार्रवाई की है। इस संबंध में कलेक्टर तरुण भटनागर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि एसपी के प्रतिवेदन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा के तहत सभी पांचो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ज्ञात हो की नाबालिक छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोप में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके घर के अवैध निर्माण को प्रशासन ने गिरा दिया था। वहीं अब रासूका के तहत कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि जिन पांच लोगों के खिलाफ रासूका के तहत कार्यवाही की गई है। उनमें ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पिता स्वामीशरण गुप्ता (36), साहिल कुरैशी पिता सहीद कुरैशी (22), कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पिता राजू पनिका (29), मो. समीम पिता मो अकरम (18), मो अफजल अंसारी पिता मो फारुख अंसारी (28) सभी निवासी ग्राम कल्याणपुर शहडोल शामिल हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment