झाबूआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया का एक विवादित बयान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ। खबरों के तहत कांतिलाल भूरिया झाबुआ लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वे सैलाना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थें। जहां उन्होंने कांग्रेस की घोषणाएं बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी महिलाओं को 100000 रूपए देने जा रही है। भाषण बाजी में मस्त क्रांतिलाल भूरिया ने मंच से यंहा तक घोषणा कर डाले कि जिनके दो बीवियां होगी उन्हें 200000 रूपए मिलेगा। अब उनका यह बयान तेजी से चर्चा में आ गया है, हालांकि कांतिलाल भूरिया के बयान के बाद ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सफाई पेश की और उन्होंने कहा कि भूरिया जी ने जोश में डबल घोषणा कर दी है। ज्ञात हो की अपने बयानों को लेकर पहले भी कांतिलाल भूरिया चर्चा में रहे हैं वहीं अब एक बार फिर जिनके दो पत्नियां होगी उन्हे 200000 देने का वादा करके क्रांति लाल विपक्ष के निशाने में आ गए हैं।
13 मई को होने हैं चुनाव
ज्ञात हो की लोकसभा चुनाव का चौथे चरणं 13 मई को होने जा रहा है जहां मध्य प्रदेश की शेष बची 8 सीटों में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी रतलाम, झाबुआ आदि क्षेत्रों में अपना चुनावी प्रचार तेजी से कर रही और इस दौरान कांग्रेस के सीनियर लीडर कांतिलाल भूरिया का दो बीवियों को 200000 वाला बयान जोर पकड़ लिया है।