खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 42 पिस्टल बरामद किए हैं। अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया आरोपी खंडवा निवासी मनोज उर्फ मीनू बद्दी प्रसाद शर्मा से पुलिस हथियार को लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि इस हथियार का सरगना राजा पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया है। बताया जाता है कि ही पकड़ा गया बद्री प्रसाद शर्मा ने सिगनूर निवासी राजा से ही अवैध हथियार की खरीदी किया था।
पुलिस ने की थी घेराबंदी
जानकारी के तहत खरगोन पुलिस को अवैध हथियार के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर खरगोन जिले के अहीर खेड़ा पुलिस ने तेमारानी पुलिया के पास घेराबंदी की थी और उसके हाथ मनोज उर्फ मीनू बद्री प्रसाद शर्मा लगा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 42 देसी पिस्टल बरामद किए जबकि राजा सिकलीगर निवासी सिगनूर मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से पकड़े गए अवैध पिस्तौल की कीमत तकरीबन 7 लाख 70 हजार रुपए के करीब है। पकड़ा गया आरोपी खंडवा का आदतन अपराधी है और वह खरगोन में अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है। पुलिस आरोपी से हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।