इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर-निगम के घोटाले कि जब फाइलें खुली तो प्रशासन भी दंग रह गया और इस घोटाले का मास्टरमाइंड आरोपी निगम का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर है। पुलिस आरोपी इंजीनियर की तलाश कर रही है। इंजीनियर का पता न चलने पर उसके खिलाफ पुलिस अधिकारियों ने ₹25000 का इनाम भी घोषित किया है। जिससे आरोपी की गिरफ्तारी करके नगर निगम में हुए 28 करोड़ के घोटाला मामले में उससे पूछताछ करके पुलिस कार्रवाई कर सकें।
लाखों का ठेका कर देता था करोड़ों में
जो जानकारी आ रही है उसके तहत इंदौर नगर-निगम का इंजीनियर अभय राठौर के द्वारा स्वीकृत ठेका की राशि में हेराफेरी करके लाखों रुपए की राशि को करोड़ों में बना देता था और इसके बाद उसके चेक बनवाकर सरकारी रूपों में जमकर खेल कर रहा था। अब तक की जांच में तकरीबन 35 से ज्यादा फाइलों में इस तरह का फर्जीवाड़ा नगर निगम इंदौर से सामने आया है।
25000 का इनाम घोषित
इंदौर पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने फरार इंजीनियर अभय राठौर के खिलाफ अब ₹25000 का इनाम घोषित किए हैं। इतना ही नहीं पुलिस उसकी तलाश करने के लिए इंदौर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्रडा समेत सार्वजनिक स्थलों में पोस्टर चश्पा करने की भी तैयारी कर रही है। जिससे नगर निगम में फर्जीवाड़े का फरार आरोपी इंजीनियर तक पुलिस पहुंच सकें।
अब तक 4 एफआईआर दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घोटाले से संबंधित अब तक 4 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जिसमें से करवाई और पूछताछ के लिए अलग से दल बनाया गया। पुलिस ने राठौर की संपत्ति की भी जानकारी निकाली है। जिसमें गुलाब बाग कॉलोनी, पवन पुरी, वार्ड-32 में घर मिले है। वहीं इंजीनियर की तलाश करने के लिए पुलिस टीम लगातार संबंधित ठिकानों में दंबिश भी दे रही है।