जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के घमापुर थाना इलाके में बंम फेंकने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मंदिर के सामने पहुंचते ही शीश झुकाकर भगवान को प्रणाम करता है और समीप की ही गली में पहुंचने के बाद दनादन बंम फेंकने के साथ ही वह हवाई फायर करके भागता हुआ कमरे में कैद हुआ है। खबरों के तहत मंदिर में शीश झुकाकर बम फेंकने वाले आरोपी की पहचान आनंद ठाकुर के रूप में की गई है।
रंगदारी न देने पर किया वारदात
खबरों के तहत बंम फेंकने वाला आरोपी आनंद ठाकुर उक्त क्षेत्र में रंगदारी वसूलता है। दुकानदारों के साथ ही आम लोगों से भी वह रंगदारी वसूली कर क्षेत्र में अपनी दहशत बने हुए तो वही क्षेत्र में रहने वाले मान सिंह ठाकुर के द्वारा आनंद ठाकुर को रंगदारी न देने से वह उनके घर में दहशत फैलाने के लिए घर में बंमबारी किया है और हवाई फायर करने के बाद मौके से भागता हुआ नजर आ रहा है, हालांकि युवक द्वारा फेके गए बम से कोई जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामाल
युवक का घर मे बंम फेकने और हवाई फायर किया जाने का मामला सामने आने एवं पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई और पुलिस आरोपी की तलाश करके कार्रवाई करने में लगी हुई है।