बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के साईखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिसनूर और पौनी गोला गांव के बीच मतदान कर्मियों से भरी हुई बस अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। बस में लगी आग को देखते ही कर्मचारियों ने कूद कर अपनी जान बचाए, वही मौके पर पहुंचे प्रशासन ने रेस्क्यू कर बस में लगी आग को बुझाया है।
6 मतदान केदों के बैठे थे कर्मचारी
जो जानकारी आ रही है उसके तहत बैतूल जिले के 6 मतदान केदो के कर्मचारी मतदान पूरा होने के बाद एक बस में बैठकर मतदान सामग्री लेकर मुख्यालय वापस लौट रहे थें। जहां साइन खेड़ा थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया। जो जानकारी आ रही है उसके तहत कर्मचारियों ने कूद कर जान बचाई है, जबकि मतदान सामग्री को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने फायरफाइटर से बस को आग बुझाया और अंदर रखी हुई मतदान सामग्री को बाहर निकालकर दूसरी बस से मतदान कर्मचारियों और ईव्हीएम एवं वीवीपैड को मुख्यालय भेजा है।
ज्ञात हो कि लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान में 7 मई को मध्य प्रदेश की 9 संसदीय सीटों में वोट डाले गए हैं। जिनमें बैतूल के साथ ही मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में भी मतदान हुआ है।