---Advertisement---

भोपाल: झेलम एक्सप्रेस में बम होने की खबर निकली झूठी, ट्रेन के यात्री ने ही किया था कॉल, अब पुलिस कर रही पूछताछ

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

भोपाल। भोपाल होकर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के एस-9 कोच में बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। बम होने की जानकारी एस-9 कोच में यात्रा करने वाले एक युवक दी। इसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी गई।
जानकारी के अनुसार झेलम एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह 8:31 की जगह पर 8:47 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी, आरपीएफ के साथ बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने पूरे कोच को घेर लिया। सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद करीब एक घंटे तक पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की गई। जांच में किसी भी कोच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई, इसके बाद एस-9 कोच में बैठे उस युवक को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया, जिसमें बम होने की सूचना दी थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस और रेलवे प्रशासन सूत्रों की मानें तो भोपाल एयरपोर्ट के साथ कई शहरों में रेल और स्कूलों के साथ रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की कई सूचनाएं आ चुकी हैं। इस कारण उसने दहशत फैलाने के लिए ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना दी थी। पूरी जांच के बाद एक घंटे बाद 9:50 बजे झेलम एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ जारी

अधिकारियों ने बताया कि बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। वह मानसिक रूप से बीमार नजर आ रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment