पन्ना। बिल पेमेंट के एवज में ₹30000 की रिश्वत लेते हुए एमपी के पन्ना जिले के अमानगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष सारिका खटीक को सागर लोकायुक्त ने ट्रेप कर लिया है। पकड़ी गई जनप्रतिनिधि के खिलाफ लोकायुक्त जांच कार्यवाही कर रही है। बताया जाता है कि ठेकेदार के द्वारा सागर लोकायुक्त में एक शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें शिकायत कर्ता ने अमानगंज की नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका खटीक पर आरोप लगाए थे कि लेफ्टर मशीन के बिल पेमेंट के एंवज में नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के आधार पर सागर लोकायुक्त की एक टीम ने रिश्वत के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष को 30 हजार रूपए रिश्वत मामले में पकड़ लिया है।
भाजपा विधायक की है बेटी
जानकारी के तहत रिश्वत मामले में पकड़ी गई नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका खटीक भाजपा विधायक उमा खटीक की बेटी हैं। उमा खटीक दमोह जिले की हटा सीट से बीजेपी विधायक है। सारिका खटीक बीजेपी से दमोह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी और वर्तमान में वे अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष है। जन प्रतिनिधि के खिलाफ लोकायुक्त कि यह कार्यवाही चर्चा की विषय बनी हुई है।