भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। मीडिया खबरों के तहत एक निजी स्कूल के छात्रावास में रह रही 8 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आ रही है। बताया जाता है कि परिजन बच्ची से मिलने जब स्कूल पहुंचे तो बच्ची ने 5 दिन पूर्व हुई घटना की जानकारी से घर वालों को अवगत कराया। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में किए हैं।
स्कूल स्टाफ की तीन लोगों पर मामला दर्ज
मीडिया खबरों के तहत हॉस्टल में रहने वाली कक्षा 2 की 8 वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने स्कूल के हॉस्टल कर्मचारी एवं स्कूल स्टाफ समेत तीन लोगों पर केस रजिस्टर्ड करके घटना को लेकर जांच कर रही है। पुलिस की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।