रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बीहर नदी के करहिया घाट में 10वी के छात्रों के कपड़े मिलने के बाद परिजनो के होष उड़ गए और वे पानी में डूबने की आशंका जाता रहे है, तो वही दोनों छात्रों की तलाश करने के लिए मौके पर पुलिस और एमडीआरएफ की टीम मौके पर पहुच कर बीहर नदी के पानी में छात्रों की तलाश कर रही है।
10वी कक्षा के है छात्र
जिन दो छात्रों की बीहर नदी में पुलिस तलाश कर रही है वह रीवा के संजय नगर निवासी सुरेंद्र पांडे का पुत्र किशन पांडे 16 साल एवं अंबिका कोरी का पुत्र कृष्ण कोरी 16 साल है। दोनों ही छात्र सेंट मैरी स्कूल में 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे है। बताया जाता है कि दोनों छात्र शनिवार को घर से साइकिल लेकर निकले थें। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश करते हुए करहिया घाट पहुंचे, जहां छात्रों के कपड़े घाट पर पाए गए हैं, जबकि साइकिल का पता नहीं चला है। परिजनों को आशंका है कि दोनों छात्र नदी में नहाने के लिए उतरे और पानी की गहराई में जा सकते हैं। जिसके चलते पुलिस और एमडीआरएफ की टीम अब दोनों छात्रों की तलाश बीहर नदी में कर रही है।
मौके पर मौजूद है भारी भीड़
दोनों छात्रों के लापता होने तथा करहिया घाट में कपड़ा मिलने की जानकारी लगते ही परिजनों के साथ ही पुलिस एवं काफी संख्या में लोग करहिया घाट पर मौजूद हैं और दोनों छात्रों के संबंध में पता करने में लगे हुए है।
रीवा सीएसपी रितु उपाध्याय ने छात्रो के लापता होने के सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों छात्र सुबह 11 बजे घर से निकले थें। घर के लोगो ने शाम को बच्चों के लापता होने की सूचना पुलिस को दिए है। पुलिस बीहर नदी के पानी में तलाश करने के साथ ही आसपास के थानों में भी सूचना देकर लापता हुए दोनों छात्र के सबंध में पता-तलाश कर रही है।