भोपाल । मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह सीटों पर मतदान हुआ। मत प्रतिशत बीते लोकसभा चुनाव से कम रहा। हालांकि सीएम मोहन यादव ने दावा किया है कि भाजपा को वोट देने लोग निकले हैं। मौसम, विवाह जैसे कारणों से वोटिंग परसेंट कम रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दूसरे चरण के 6 सीटों पर मतदान के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ने पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को वोट करने निकालने का प्रयास किया। चुनाव में वोटर्स ने भी बढ़ चढ़कर भाजपा के लिए वोट किया है। भाजपा बहुत अच्छी स्थिति से जीतने वाली है। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण की 12 सीटों के मतदान रिकॉर्ड जीत दिलवा रहे हैं।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के बैलेट पेपर से चुनाव के साथ ही वीवीपैट वेरिफिकेशन की मांग खारिज करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय का निर्णय विपक्ष के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी हार का ठीकरा कभी चुनाव आयोग तो कभी ईवीएम पर फोड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस फैसले से सीख लेने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि हम कोर्ट का हमेशा सम्मान करते हैं। उनकी सरकारों ने कोर्ट के फैसलों को बार-बार पलटा है। मुख्यमंत्री ने कम मतदान को लेकर कहा कि प्रदेश में विवाह, फसल कटाई, कई जगह बारिश के साथ ही मौसम के कारण वोटिंग कम हुई है। फिर भी मध्य प्रदेश में बहुत अच्छा मतदान हुआ है। कांग्रेस के मुकाबले 20 प्रतिशत से ज्यादा की लीड ले रहे हैं।
मतदान पर बोले सीएम यादव- वोटर्स ने भी बढ़-चढ़कर भाजपा के लिए वोट किया, कम मतदान की बताई ये वजह
Published on:
