---Advertisement---

रीवा में भरे बाजार हमलावरों ने बिजली विभाग के इंजीनियर को मारी गोली, मॉल के बाहर हुई वारदात

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। शहर के समान थाना अंतर्गत बारा स्थित वी-2 मॉल के बाहर सोमवार की देर शाम अज्ञात हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली का निशान बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर दिनेश तिवारी बन गए और उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए पुलिस संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंची है। जहां शरीर में लगी हुई गोली को निकालने के लिए डॉक्टर लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि देर शाम जेई दिनेश तिवारी न्यू बस स्टैंड के पास संचालित वी-2 मॉल में शॉपिंग करने के लिए पहुंचे थे और जैसे ही मॉल से बाहर निकले इसी बीच हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली उनके कंधे के पास जा धंसी और वे जमीन पर गिर गए। इसकी सूचना मिलते ही समान थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर ले गए। बताया जा रहा है कि गोली का निशाना बने इंजीनियर दिनेश तिवारी मूलत रीवा के बक्क्षेरा गांव के रहने वाले है और वे शिल्परा के बिजली विभाग कार्यालय में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं।

भरे बाजार हुई वारदात

समान थाना के न्यू बस स्टैंड के पास संचालित वी-2 मॉल के बाहर जिस समय हमलावरों ने गोली चलाई वहां लोगों की भीड़ थी। वहीं गोली चलने एवं इंजीनियर को लगी गोली की घटना से मौजूद लोगों में खलबली मच गई। समान थाना प्रभारी हीतेन्द्र नाथ शर्मा ने घटना के सबंध में बताया कि हमलाबरों के द्वारा चलाई गई गोली का इंजीनियर निशान बन गए, जबकि हमलाबरों के निशाने पर कोई और ही थी और जेई वंहा से निकल रहे थें। जिसके चलते गोली उन्हे लग गई। उन्होने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफास हो जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment