---Advertisement---

पसंद नहीं आई दूल्हे की शक्ल, मंडप में दुल्हन ने सात फेरे लेने से किया इनकार, मंडप से बैरंग लौटी बारात

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया, जब दुल्हन ने जयमाला के दौरान दूल्हे से शादी करने से ही इनकार कर दिया। जिसके बाद घराती और बाराती दोनों खेमे में खलबली मच गई। विवाह समारोह में मौजूद लोगों को दुल्हन के ना करने का कुछ कारण समझ ही नहीं आ रहा था। दरअसल इसके पीछे की वजह दूल्हे की शक्ल है, जी हां दुल्हन को जयमाला के दौरान दूल्हे की शक्ल ही पसंद नहीं आई। जिसके बाद उसने जयमाला फेंकते हुए शादी से ही इंकार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार युवती ब्‍याह रचाने के लिए परिवार संग आगरा से ग्वालियर के उटीला गांव आई थी। जहां जयमाला से पहले तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन जैसे ही जयमाला के लिए दुल्हन आई तो उसने दूल्हे को देखा और शक्ल देखते ही बोली- फोटो में शक्ल कुछ और थी, हकीकत में कुछ और है, इसलिए वह शादी नहीं करेगी। अगर जबरदस्ती की तो वह जहर खा लेगी। इसके बाद घराती और बराती बुरी तरह से घबरा गए।

मोबाइल पर फिल्टर लगाकर भेजी फोटो

युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो फोटो उसे उसके पिता ने मोबाइल में दिखाया था, वह फिल्टर लगाकर भेजा गया था। इसके बाद लड़की वाले वापस आगरा लौट गए। वहीं, वर पक्ष ने उपहार आदि सामान वापस कर दिया। वहीं मामला थाने तक जा पहुंचा। युवती से थाने में बात की गई तो वह बोली कि उसके पिता ने फोटो दिखाया था। हकीकत में दूल्हा सामने आया तो शक्ल अलग थी। अगर एक बार परिवार वाले मुलाकात करा देते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।जानकारी के अनुसार, आगरा स्थित अछनेरा की ममता पुत्री अचल सिंह का विवाह ग्वालियर के उटीला गांव के रामेश्वर चौहान के बेटे अनिल चौहान से तय हुआ था। शादी से पहले युवती के पिता समेत घर के कुछ सदस्यों व अन्य रिश्तेदारों ने ही युवक से मुलाकात की थी। जबकि युवती को मोबाइल में फोटो दिखाकर ही शादी तय कर दी गई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment