---Advertisement---

रीवा में मतदान बढ़ाने अनोखी पहल, वोट डालने पर दुकानों में मिलेगी छूट, उॅगुली के निशान पर मिलेगा लाभ

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। रीवा में मतदान को लेकर एक अनोखी पहल शुरू हुई है जहां मतदान करने वाले को बाजार में छूट मिलेगी। या पहल रीवा शहर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा शुरू की गई है। जहां निगम आयुक्त संस्कृति जैन बाजार में पहुंचकर वोट देने वालों के लिए दुकानों में छूट का ऐलान की है। इसके लिए शहर की दुकानों में पोस्ट भी लगाए जा रहे हैं।

उंगली का निशान दिखाने पर मिलेगा लाभ

नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने बताया कि रीवा के व्यापारियों के द्वारा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक वोट देने वाले मतदाता को अलग-अलग तरह की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया। मतदाता अपनी उंगली का निशान वोट देने वाला दिखाएगा और व्यापारी उसे खरीदे गए सामान में छूट का लाभ देगा। रीवा शहर में शायद पहला अवसर है, जब मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस तरह की अनोखी पहल की गई और मतदाताओं को बाजार की दुकानों में छूट दिए जाने का ऐलान किया गया है। इससे ज्यादा-से-ज्यादा लोग मतदान करेंगे।
वहीं व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश काली ने बताया कि मतदान दिवस के दिन मतदान ज्यादा-से-ज्यादा हो, इसके लिए मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों कूपन की व्यवस्था बनाई जा रही है। लोगों को कूपन दिया जाएगा। बाजार की दुकानों के व्यापारियों ने निर्णय लिए हैं कि अलग-अलग तरह के छूट दिए जाएंगे। जैसे उन्होंने बताया कि उनका ब्रेकरी का कारोबार है और उन्होने निणर्य लिया है कि एक केक लेने पर एक केक फ्री में दिया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment