मौसम। इन दिनों पढ़ रही तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 24 जिलों में तीन दिनों तक आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है, यानी की 19 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आ रहे मौसम परिवर्तन के लिए वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी कि पश्चिमी विक्षोभ को कारण बताया जा रहा है। जिससे मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत एमपी के 24 जिलों में आंधी चलने के साथ ही बारिश की संभावना है।
विवाह आयोजन में खलल
मध्य प्रदेश के मौसम में आ रहे बदलाव के बीच सबसे ज्यादा वैवाहिक आयोजनों में समस्या आएगी। दरअसल अब शुभ मुहूर्त भी शुरू हो गए हैं, शुभ मुहर्त कंम होने की वजह से बम्फर शादिया हो रही है। अगर बारिश होती है तो विवाह उत्सव के दौरान यह मौसम, वैवाहिक आयोजन में परेशानी का सबक बनेगा।